मनोरंजन

जवान के आगे Vicky Kaushal की ‘द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली’ ने किया निराश

मुंबई : विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। फिल्म जरा हटके जरा बचके की सफलता के बाद इस बात पर फोकस था कि विक्की की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी शुरुआत करेगी। फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

शुरुआती अनुमान के मुताबिक ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ ने पहले दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि दर्शकों ने फिल्म से मुंह मोड़ लिया है। पहले दिन की कमाई को देखते हुए फिल्म को नुकसान होने की आशंका है। विक्की और सारा की पिछली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने पहले दिन 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया था।

इस फिल्म में विक्की ने भजन कुमार का किरदार निभाया है। विक्की ने एक साक्षात्कार में कहा कि इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म खत्म होने के बाद दर्शक चेहरे पर मुस्कान लेकर अपने परिवार के साथ अपने घर वापस जाएंगे। यहां तक कि जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तब भी मेरे मन में वही भावनाएं थीं।

Related Articles

Back to top button