अजब-गजबवीडियो

VIDEO: ये है मौत से रूबरू कराने वाला रास्ता, यहां हर पल मंडराता है खतरा

डेस्क। विश्व के सबसे खतरनाक रास्तों में शामिल ‘डेल रे’ इन गर्मियों में एकबार फिर आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। बता दें कि साल 2001 में इस रास्ते को बंद कर दिया गया था, क्योंकि यहां से गिरकर पांच टूरिस्टों की मौत हो गई थी। ‘किंग्स पाथ-वे’ नाम से मशहूर इस जगह सांसें अटकी रहती हैं, क्योंकि एक गलत कदम रखने का मतलब, मौत को गले लगाना है।

VIDEO: ये है मौत से रूबरू कराने वाला रास्ता, यहां हर पल मंडराता है खतरा

इसके बावजूद यहां पर काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। साल 2011-2014 के बीच 37 करोड़ रुपए खर्च कर इस रास्ते को सुधारा गया और 2015 में अधिकारिक तौर पर इसे दोबारा शुरू किया गया। तब से यहां पर आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या काफी बढ़ गई है।

बता दें कि इसे 1905 में दो हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट में काम करने के लिए आने-जाने वाले मजदूरों के लिए बनाया गया था। जमीन से 350 फीट की ऊंचाई पर बने इस खतरनाक रास्ते एल कैमिनिटो पर एडवेंचर पसंद करने वाले लोग बंजी जम्पिंग भी करते हैं।

हालांकि, इस दौरान वे लोग अपनी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लेते हैं। 4 मील लंबा ये रास्ता हफ्ते में 6 दिन खुलता है। यह काफी संकरा है। इस कारण यहां एक बार में सिर्फ एक ही आदमी गुजर सकता है। इस रास्ते को पूरा करने में करीब 4 से 5 घंटे लग जाते हैं।

Related Articles

Back to top button