टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हो रहा वीडियो वायरल, जब महिला कांग्रेस प्रमुख ने महंगाई पर पूछे सवाल तो ऐसे मिले जवाब

नई दिल्‍ली । देश में महंगाई (Inflation) इस समय आसमान छू रही है और विपक्ष इसे लेकर केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) को लगातार निशाने पर ले रहा है। आम आदमी की कमर तोड़ रहे इसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर एक ही उड़ान से सफर कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष (Mahila Congress President) नेट्टा डिसूजा (Netta D’Souza) के बीच सवाल-जवाब का एक वीडिया इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है।

दोनों नेता गुवाहाटी जा रहे एक विमान से सफर कर रही थीं। दोनों के बीच बातचीत तब हुई जब विमान लैंड कर चुका था और यात्री उतर रहे थे। डिसूजा ने केंद्रीय मंत्री से एलपीजी की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछा, जिसके जवाब में ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों की मदद कर रही है।

डिसूजा ने इसके बाद पेट्रोल और गैस के दाम लगातार बढ़ने की बात कही तो ईरानी ने कहा कि आप लोगों का रास्ता रोक रही हैं। इस पर डिसूजा ने कहा कि समस्या तो सबको हो रही है। ईरानी ने इसके जवाब में कहा कि सरकार जनता को मुफ्त राशन वितरित कर रही है, 1.83 अरब मुफ्त टीके लगाए गए हैं। इसे लेकर डिसूजा ने ट्विटर पर ईरानी के साथ बातचीत का एक वीडियो भी पोस्ट किया।

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘गुवाहाटी जा रहीं मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी से बातचीत की। जब उनसे एलपीजी की असहनीय बढ़ती कीमतों के बारे में पूछा तो उन्होंने इसके लिए टीकों, राशन और यहां तक कि गरीबों को जिम्मेदार ठहरा दिया।’ जब दोनों के बीच बातचीत चल रही थी तो दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने फोन से वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया था।

Related Articles

Back to top button