राज्य

इतिहास और भविष्य जानने द कश्मीर फाइल्स देखें कांग्रेसी: मिश्रा

भोपाल: विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधायकों को द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कांग्रेस विधायकों से कहा कि इतिहास और भविष्य जानने के लिए द कश्मीर फाइल्स देखने चलें। उन्होंने कहा कि गोविन्द सिंह, सज्जन वर्मा कोे भी इसके लिए आमंत्रित किया। इस पर वर्मा ने कहा कि सदन के सारे मुद्दे पूरे हो जाएं तो चलेंगे। विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि फिल्म देखूंगा। साथ ही सिंह ने कहा कि कश्मीर से जब पलायन हुआ तो वीपी सिंह प्रधानमंत्री थे, बीजेपी का उनको समर्थन था।

राजीव गांधी नेता प्रतिपक्ष थे। राजगढ़ सांसद थे प्यारेलाल खंडेलवाल जिन्होंने कहा था कि बीजेपी ने समर्थन देकर गलत किया है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री मिश्रा ने कहा कि इसे बीजेपी कांग्रेस से न देखें। राजनीतिक चश्मे के बजाय वहां हुए अत्याचार से देखें। विधायक गोविन्द सिंह ने कहा कि फिल्म में क्या है, यह तो बता दो। इस पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के बजट, राज्यपाल के अभिभषण में क्या होता है, यह पता तो कांग्रेस को होता ही है। मुख्यमंत्री क्या बोलने वाले हैं, यह भी पता होता है। जब सब कुछ पता होता है तो फिल्म के बारे में पूछ रहे हैं? उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस विधायक फिल्म देखना चाहें, वे आमंत्रित हैं।

Related Articles

Back to top button