टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

कोरोना संक्रमण के खिलाफ सीएम से भी ज्यादा सख्त हुए ग्रामीण

अलवर: लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता देख राजस्थान में शासन और प्रशासन के साथ अब वहां के ग्रामीण भी एकजुट होकर खड़े हो गए है जहां पर ग्रामीणों ने खुद ही पांच दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है जो एक सरहानीय कदम है।

आपको बता दें कि राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नोगाँवा कस्बे में कोरोना के आठ मरीज सामने आने के बाद ग्रामीणों ने खुद पांच दिन का लॉक डाउन करने का फैसला लिया है।

सूत्रों ने बताया कि यह लॅाक डाउन रविवार से शुरू हो गया। इस लॉकडाउन के दौरान कस्बे की हर दुकान बंद रहेगीं। यहाँ तक कि मेडिकल की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। सभी को पांच दिन तक घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। पांच दिन तक लॉक डाउन करने का फैसला शनिवार को व्यापारियों की हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कोरोना के मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि नोगाँवा कस्बे में जिस सरकारी कर्मचारी के यह कोरोना संक्रमण पाया गया उसी कर्मचारी के संपर्क में आने से बाद ही इतने मामले बढ़े हैं।

Related Articles

Back to top button