चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और दुष्कर्म के वीडियो पोस्ट करने वालों पर शिकंजा, 23 ट्विटर खाते किए ब्लॉक
नई दिल्ली : ट्विटर पर बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो पोस्ट(porn video post) करने के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट (cyber crime unit) ने 23 ट्विटर खाते ब्लॉक कर दिया है। पिछले दिनों दिल्ली महिला आयोग ने ट्विटर (Twitter) पर चाइल्ड पाॅर्नोग्राफी व दुष्कर्म के वीडियो पोस्ट करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।
आयोग ने ऐसे लोगों के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट (POCSO and IT Act) के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। जांच में आरोप सही पाए गए। पुलिस ने ट्विटर को पत्र लिखकर तुरंत ऐसे अकाउंट्स को बंद करवा दिया। अब पुलिस अश्लील वीडियो व कंटेंट (porn videos and content) चलाने वाले लोगों की पहचान कर पहुंचने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट की चार अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन अकाउंट से यह सब किया गया, उनमें अकाउंट इस्तेमाल करने वाले यूजर की डिटेल नहीं है। ऐसे में इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में ट्विटर से मदद मांगी गई है।