India vs Pakistan मैच में सालों बाद दिखा विराट कोहली का शतक पर ऐसा जश्न, हवा में मारी छलांग
नई दिल्ली : इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया क्यों वह वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट के सबसे दमदार खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर नॉटआउट 122 रनों की पारी खेली। विराट कोहली का यह 47वां वनडे इंटरनेशनल शतक था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच हो और विराट कोहली का बल्ला ना चले ऐसा तो कम ही देखने को मिलता है, एक बार फिर प्रेशर गेम में विराट ने जिस तरह की बैटिंग दिखाई उसने करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैन्स का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। विराट ने अपनी पारी के दौरान महज 9 चौके और तीन छक्के लगाए, उन्होंने इस पारी को संवारने में एक-दो रन दौड़कर जुटाने का काम किया। 47.3 ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर दौड़कर जैसे ही विराट ने एक रन पूरा किया वह हवा में उछल पड़े। विराट ने इस सिंगल के साथ अपना शतक पूरा किया था।
लंबे समय से विराट कोहली के शतक सेलिब्रेशन के बाद हवा में उनका इस तरह से उछलना मिसिंग था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने एकदम अपना पुराना वाला रूप दिखाया। उनके शतक का जश्न देखकर हर कोई खुश हो गया। शतक पूरा करते ही विराट ने शाहीन शाह अफरीदी को बैक टू बैक दो चौके लगाए।
विराट ने भारतीय पारी का अंत भी छक्के के साथ किया। विराट के अलावा केएल राहुल ने भी इस मैच में शतक ठोका। केएल ने 106 गेंदों पर 111 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई। भारत ने 228 रनों से यह मैच जीता, जो वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है। विराट को अपनी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।