BCCI के कहने पर भी टीम में शामिल नहीं हुए विराट कोहली, वजह आई सामने
नई दिल्ली: जब से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है, तब से ही यह माना जा रहा है कि विराट बीसीसीआई के इस फैसले से नाराज हैं। इसका कारण यह है कि विराट ने तीन महीने पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी नहीं मानी। सोमवार को जब बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को मुंबई में जुटने के लिए कहा तो यहां विराट नहीं दिखे। इसको विराट की बोर्ड के प्रति नाराजगी की तरह देखा जा रहा था। लेकिन अब यह पूरा मामला स्पष्ट हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली ने बोर्ड को जानकारी दी थी कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वो उसे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं.
क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से ही खेला जाएगा और यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा इसलिए इस टेस्ट के बाद विराट वनडे सीरीज के वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं.
कप्तानी से हटाने को लेकर हुआ बवाल
विराट कोहली को कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा को कमान दिए जाने के बाद इस तरह की खबरें आना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट से कप्तानी वापस लिए जाने की वजह भी बताई थी.
सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद सेलेक्टर्स और बोर्ड ने एकसाथ मिलकर यह फैसला लिया कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान नहीं रखे जा सकते हैं, इसलिए रोहित को टी-20 और वनडे की कप्तानी दी गई.
टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा
बता दें कि विराट कोहली से पहले टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते 3 हफ्ते के लिए मैदान से दूर हो गए हैं. टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियंक पंचाल को शामिल किया गया है.
टेस्ट सीरीज के बाद है वनडे सीरीज!
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 26 दिसंबर से शुरू होगी. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी, 19 जनवरी को पहला वनडे मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. भारत ने 2018 में खेली गई 6 मुकाबलों की वनडे सीरीज विराट कोहली की कप्तानी में 5-1 से जीत दर्ज की थी.