राज्यस्पोर्ट्स

विनेश फोगाट, सोनम मलिक व दिव्या काकरान को चेतावनी के साथ दी गई माफ़ी


स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में अस्थाई रूप से प्रतिबंधित एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता पहलवान विनेश फोगाट, सोनम मलिक और दिव्या काकरान को भारतीय कुश्ती संघ ने अंतिम चेतावनी देकर माफ कर दिया है. अब ये तीनों पहलवान 31 अगस्त को होने वाले विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में खेल सकेंगी.

कुश्ती संघ की अनुशानात्मक समिति ने पहलवानों के हक में फैसला लिया. विनेश ने टोक्यो में साथी पहलवानों के साथ प्रैक्टिस से मना कर दिया था. उन्होंने आईओए की आधिकारिक किट भी मुकाबले के दौरान नहीं पहनी थी. इसके बाद संघ ने विनेश को विश्व चैंपियनशिप में खेलने के लिए प्रतिबंधित कर मामले को समिति के हवाले कर दिया था.

आईडी नानावती की अगुवाई वाली समिति ने फैसला लिया कि आगे से पहलवानों की अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी. उन्हें इसके लिए अंतिम चेतावनी दी जाती है लेकिन पहलवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें माफ किया जाता है.

सोनम ने टोक्यो जाने के लिए संघ से पासपोर्ट साई कर्मियों से मंगवाया था वहीं दिव्या ने कुश्ती संघ पर ओलम्पिक क्वालीफायर में खेलने का मौका नहीं देने के आरोप लगाए थे.

Related Articles

Back to top button