स्पोर्ट्स

विराट की बल्लेबाजी देखना पसंद, लेकिन अधिक रन बनाना नापसंद : टिम पेन

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. यहाँ पर टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बोला कि टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली को कुछ लोग फैन होने की वजह से खेलते हुए देखने का मजा लेते है तो कुछ लोग प्रतिद्वंद्वी की वजह से नफरत भी करते हैं. पेन ने ‘एबीसी स्पोर्ट’ से बोला कि वो मेरे लिए एक अन्य प्लेयर हैं, मुझे अधिक फर्क नहीं पड़ता. मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है, मैं उन्हें टॉस के टाइम देखता हूं और उनके खिलाफ खेलता हूं.

उन्होंने बोला कि निश्चित रूप से विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करते हैं. लेकिन साथ में हम उन्हें अधिक रन जुटाते हुए नहीं देखना चाहते. पिछली बार जब दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने आई और दोनों कप्तान अवसर मिलते ही एक दूसरे से आमना-सामना करने के लिए तैयार थे. कई मौकों पर दोनों की मैदानी अंपायर से अलग से बात हुई थी.

पेन के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है और वो निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धी इंसान हैं और मैं तो इसलिए कुछ मौकों पर दोनों के बीच बहस हुई लेकिन ऐसा नहीं था कि, वो कप्तान थे और मैं कप्तान था, ये कोई हो सकते थे. इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज के अनुसार, क्रीज पर सर्वश्रेष्ठ प्लेयर हैं तो ये हमेशा चुनौतीपूर्ण मैच होता है. पेन के अनुसार, जब उसके जैसा अच्छा प्लेयर मैदान पर होता है तो हमेशा अधिक तनाव होता है.

ऐसा इंग्लैंड के प्लेयर्स के खिलाफ खेलने में होता है जैसे जो रूट और बेन स्टोक्स. पेन के अनुसार, ईमानदारी से कहूं मैं अच्छा करने के लिए तैयार हूं, ये बड़ी सीरीज है. उन्होंने हमें पिछली बार यहां मात दी थी. पिछले साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया और भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे-नाइट मुकाबले से होगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button