स्पोर्ट्स

इस पूर्व चयनकर्ता की निगाह में सरल है विराट का स्वभाव

स्पोर्ट्स डेस्क : बल्लेबाज़ी के साथ अपने आक्रामक लहजे के लिए फेमस टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ऑन-फील्ड हरकतों की सोशल मीडिया पर चर्चा होती है. लेकिन कोहली मैदान से बाहर आने के बाद एकदम अलग आदमी होते हैं.

इस बारे में पूर्व सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने एक स्पोर्ट्स साईट के साथ बातचीत में बोला कि, जब भी विराट कोहली आते हैं तो टीम मीटिंग एक से डेढ़ घंटे चलती है. विराट एक अच्छे लिसनर हैं. उन्होंने बोला कि कोहली काफी सरल स्वभाव के है.

अगर आप मैचों में देखें तो वो बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के दौरान हमेशा ऐसे रहते हैं और ऐसा लगता है कि वो हमेशा गुस्से में रहते है और किसी की नहीं सुनते लेकिन वो वैसे नहीं है. सरनदीप ने आगे बोला कि, कोहली टीम मीटिंग में सभी की सुनते और फिर कोई निर्णय लेते थे.

सरनदीप ने बोला कि कोहली शानदार मेजबान हैं. उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का स्वभाव भी विनम्र है. उन्होंने बोला, कोहली के घर में कोई नौकर नहीं हैं. वो और उनकी वाइफ खुद सभी को खाना परोसती हैं. विराट हमेशा आपके साथ बैठते हैं और बात करते हैं. आपके साथ डिनर के लिए बाहर भी जाते हैं.

उन्होंने बोला कि, बाकी सभी प्लेयर कोहली का सम्मान करते हैं. वो विनम्र और मजबूत इच्छाशक्ति वाले हैं. सरनदीप बोले कि, मैदान पर कोहली का आक्रामक व्यवहार जरुरी है. क्योंकि वो टीम के कप्तान हैं और सारा दबाव उन पर होता है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button