मनोरंजनस्पोर्ट्स

विराट ने देखा ‘पाताल लोक’ का पूरा सीजन, जानिए कैसी है अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी यह वेब सीरीज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ की जमकर तारीफ की है। ‘पाताल लोक’ को हाल में एमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। यह वेब सीरीज अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी है। अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन किया है। विराट ने ट्वीट में लिखा कि इस तरह की वेब सीरीज के प्रोड्यूसर से शादी करने का फायदा यह है कि आप हफ्ते पहले ही यह शो देख चुके होते हैं।

विराट ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो लैपटॉप पर यह सीरीज खोलकर बैठे हुए हैं। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं कुछ समय पहले ही पाताल लोक का पूरा सीजन देख चुका हूं। मुझे पता था स्टोरी टेलिंग, स्क्रीनप्ले और एक्टिंग के हिसाब से यह शो शानदार है। अब यह देखकर कि लोगों को यह शो कितना पसंद आ रहा है, मैं बस यह कन्फर्म करना चाहता हूं कि मैंने यह शो कैसे देखा था। अपने प्यार अनुष्का शर्मा पर मुझे गर्व है, जिन्होंने इतनी शानदार सीरीज प्रोड्यूस की। उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा रखा जिसमें हमारे भज्जी कर्णेश भी शामिल हैं। शाबाश भाई।’

विराट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस शानदार शो की प्रोड्यूसर से शादी करने का फायदा यह है कि मैं हफ्तों पहले ही यह शो देख चुका हूं और मुझे यह बहुत पसंद भी आया। टीम क्लीन स्लेट फिल्म्स को बधाई।’ इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, स्वास्तिका मुखर्जी जैसे एक्टर्स हैं। अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button