टेक्नोलॉजी

Vodafone के इस प्लान में अब मिलेगा कम डेटा

भारती एयरटेल के नक्शेकदम पर चलते हुए वोडाफोन इंडिया ने भी अपने 399 रुपये और 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किया है. 199 रुपये वाले प्लान में अब जहां पहले से ज्यादा मिलेगा तो वहीं 399 रुपये वाले प्लान में अब पहले से कम डेटा मिलेगा. पहले 399 रुपये वाले इसी प्लान में वोडाफोन की ओर से 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1.4GB डेटा दिया जाता था. यानी कुल 98GB डेटा ग्राहकों को मिलता था. अब इसी प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज  1GB डेटा मिलेगा.

Vodafone के इस प्लान में अब मिलेगा कम डेटा ऐसे में बदलाव के बाद वोडाफोन के 399 रुपये वाले प्लान में अब पहले की तुलना में 14GB डेटा कम मिलेगा. दूसरी तरफ 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो अब इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2.8GB डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB 2G/3G/4G डेटा मिलेगा. यानी 28 दिनों के लिए कुल 42GB 4G डेटा मिलेगा. इसके साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, नेशनल, रोमिंग कॉल और SMS का फायदा भी मिलेगा. पहले इस प्लान में रोज 1.4GB डेटा दिया जाता था.

399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो अब इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और रोज 1GB डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS भी दिया जाता है. याद के तौर पर बता दें इस प्लान में पहले रोज 1.4GB डेटा 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जाता था. यानी अब इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ गई है और डेटा कम कर दिया गया है.

ध्यान देने वाली बात ये है कि 399 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों के लिए कॉलिंग को लेकर कुछ लिमिट भी तय की गई है. ग्राहक एक दिन में केवल 250 मिनट और एक हफ्ते में केवल 1000 मिनट कॉलिंग कर सकते हैं. इस लिमिट के बाद ग्राहकों को 1.2 पैसे प्रति सेकेंड या 1 रुपये प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. इसी तरह डेटा की रोजाना की लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को 50 पैसे प्रति MB की दर से भुगतान करना होगा.

Related Articles

Back to top button