दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

‘आप’ वोट दीजिए, हम जो भी करेंगे, सबके लिए करेंगे और सबका फायदा होगा: केजरीवाल

नई दिल्ली/गोवा। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के समर्थकों और मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गोवा में 25 साल राज किया है। यह 25 साल कम नहीं होते हैं, यह बहुत होते हैं। अगर कोई पार्टी कुछ करना चाहे, तो उसके लिए यह 25 साल बहुत होते हैं। 25 साल कांग्रेस ने राज किया, तो उसने आपके लिए, आपके परिवार और गोवा के लिए क्या किया? कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने केवल घोटाले किए। कांग्रेस ने भी सिर्फ भाजपा के लोगों को बचाया और कांग्रेस ने केवल और केवल भाजपा की सरकारें बनाने में मदद की। कांग्रेस एक तरह से फ्रीडर कॉडर बन गया है। लोग कांग्रेस को ज्वाइन करते हैं और विधायक बन कर भाजपा में चले जाते हैं।

कांग्रेस ने गोवा के लोगों को गारंटी दी है कि आपका हर वोट हम भाजपा को सुरक्षित दे देंगे। कांग्रेस ने आपके लिए कुछ नहीं किया है? मेरी कांग्रेस के सभी मतदाताओं से अपील है कि आप आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए। एक बार और आपने कांग्रेस को वोट दे दिए, तो उन्होंने 25 साल राज किया है, 5 साल और राज करेंगे, लेकिन गोवों में कुछ बदलने वाला नहीं है। सब कुछ वैसा ही रहेगा, जैसा आज है। कांग्रेस के पास गोवा को लेकर कोई एजेंडा और प्लान नहीं है। आम आदमी पार्टी को 5 साल दीजिए, हम आपके स्कूल ठीक करेंगे, उसमें कांग्रेस के बच्चे भी पढ़ेंगे। हम बिजली 24 घंटे करेंगे, तो वह बिजली कांग्रेस वालों के घर में भी जाएगी। हम बिजली 24 घंटे करेंगे, तो कांग्रेस के लोगों को भी फ्री बिजली मिलेगी। हम जो भी करेंगे, सबके लिए करेंगे और सबका फायदा होगा।

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अन्य दलों एमजीपी, जीएफपी के समर्थकों से भी अपील करते हुए कहा कि आपकी पार्टी जीतने वाली नहीं है। उनको वोट देने से क्या फायदा है। आप अपना वोट खराब करेंगे। आपका वोट जगह-जगह बंट जाएगा। सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सब लोग मिलकर इस बार वोट मत बंटने देना। आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए। गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हर परिवार को पांच साल में कम से कम 10 लाख रुपए का फायदा होगा।

यह फायदा इस तरह होगा कि हम आपकी बिजली फ्री करेंगे। आपका पानी फ्री करेंगे। अच्छे स्कूल बनाकर आपके बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा फ्री में देंगे। हर परिवार को पूरा स्वास्थ सुविधाएं फ्री में मिलेंगी, सारा इलाज फ्री मिलेगा। हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए महीना बेरोजगार भत्ता और हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। यह सारा मिलाकर जोड़ें, तो एक साल में दो लाख रुपए बनते हैं और पांच साल में 10 लाख रुपए तक का हर परिवार को फायदा होगा। इसलिए मैं कांग्रेस, भाजपा समेत सभी पार्टियों के समर्थकों से अपील करूंगा कि आप लोग अपनी पार्टी में ही रहिए, लेकिन इस बार आप सभी लोग मिल कर झाड़ू का बटन दबा दीजिए।

Related Articles

Back to top button