फ्लाइट से यात्रा के लिए दे रहा था कोविड जांच की फर्जी रिपोर्ट, डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ FIR
फ्लाइट से यात्रा करने के लिए यात्री कोविड की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर पटना एयरपोर्ट पर आ रहे थे. और यह रिपोर्ट राजाबाजार स्थित प्लाज्मा डायग्नोस्टिक में बनायी जा रही थी. इसका खुलासा होते ही डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी की गयी. मामला सही पाये जाने पर जांच सेंटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
छापेमारी के दौरान डायग्नोस्टिक सेंटर से तीन डायग्नोस्टिक सेंटर सरल पैथोलैब, जेनरल डायग्नोस्टिक इंटरनेशनल व हिंद लैब्स डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट व पैसे का रसीद बरामद किया गया.इसके बाद अवैध टेस्ट करने, निबंधन नहीं कराने, फर्जी रिपोर्ट देने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के आरोप में डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार सिंह के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर पूरे मामले की जांच के लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है.
फ्लाइट से यात्रा करने के लिए कोविड का आरटीपीसीआर जांच जरूरी होता है. आरटीपीसीआर जांच के बाद ही यात्रा करने की इजाजत दी जाती है. अब कुछ यात्री फर्जी कोविड आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट लेकर एयरपोर्ट पर पहुंच रहे थे. लेकिन इस बात की जानकारी पटना एयरपोर्ट प्रशासन को हो गया. इसके बाद एयरपोर्ट निदेशक ने जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट की जांच के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नगर दंडाधिकारी, नयाचार पदाधिकारी, डीएचएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक व एयरपोर्ट थानाध्यक्ष की एक टीम का गठन कर दिया. इसी बीच यात्रा करने पहुंचे कुछ यात्रियों की जांच रिपोर्ट फर्जी पायी गयी और उन लोगों से पूछताछ में यह बातें सामने आयी कि उन लोगों ने उक्त रिपोर्ट राजाबाजार स्थित प्लाज्मा डायग्नोस्टिक सेंटर से बनवाया गया है.