पंजाब

पंजाब में मास्क पहनना हुआ जरूरी : कोरोना के नए वैरिएंट पर सेहत विभाग का फैसला, एडवाइजरी जारी

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर सेहत विभाग अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर सेहत विभाग विभाग ने अस्पतालों और भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह दी गई है। इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है। सभी जिलों के सिविल सर्जन को हिदायत दी गई है कोविड को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

एडवाजरी के मुताबिक अब भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी रहेगा। अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। मरीजों और उनके तीमारदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और अन्य सावधानियों का पालन करना होगा। छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल या कोहनी से ढकने की सलाह सेहत विभाग ने दी है। बार-बार हाथ धोने का कोशिश करनी होगी। हाथों को साबुन और पानी से धोना होगा। श्वसन संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर अपने व्यक्तिगत संपर्क सीमित करें। किसी भी तरह की मेडिकल सलाह के लिए मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर सम्पर्क करें।

Related Articles

Back to top button