टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने तीन बार गेंद बाहर भेज जताए इरादे

लखनऊ। वेस्टइंडीज के खिलाफ अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में छह नवंर से होने वाली घरेलू सीरीज में अफगानिस्तान टीम नए कोच लांस क्लूजनर के नेतृत्व में नई शुरूआत करने उतरेगी। अपने जमाने के धुरंधर आलराउंडर दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर अफगानिस्तान टीम कोच बनने के बाद आज पहली बार टीम से मिले और अफगान खिलाडियों ने भी गर्मजोशी से नए कोच का स्वागत किया।  लांस क्लूजनर ने आज अफगान टीम के सभी खिलाड़ियों को जमकर फिजिकल ट्रेनिंग कराई। उन्होंने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए आज अफगान बल्लेबाजों को बालिंग मशीन से बल्लेबाजी का विशेष अभ्यास कराया। उन्होंने फ्लड लाइट में बल्लेबाजी व गेंदबाजी कराई और फिर एक्शन में सुधार के लिए खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए।

डेरेन सैमी सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी अभ्यास सत्र में दिखाए हाथ

डेरेन सैमी सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी अभ्यास सत्र में दिखाए हाथ वैसे तीन वनडे, तीन टी-20, एक वार्मअप चार दिवसीय और एक टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफगान टीम पिछले कई दिनों से स्टेडियम में कड़ी ट्रेनिंग कर रही है। वैसे टीम के नए कोच लांस क्लूजनर ने टीम से जुड़ने के बाद स्टेडियम में पहुंचकर सबसे पहले पिच क्यूरेटर सुरेन्द्र और ग्राउंड स्टाफ से मिलकर पिच, मैदान और मौसम के बारे में जानकारी ली और सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत मुलाकात भी की। इससे पहले जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके लांस क्लूजनर दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम डाल्फिन के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके है। क्लूजनर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके है।

अफगान टीम से जुड़े नए कोच लांस क्लूजनर, बल्लेबाजों को बालिंग मशीन से कराया विशेष अभ्यास

वहीं सीरीज के लिए पहुंची वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी आज पहली बार अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचे और दोपहर के सत्र में में पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी की। अभ्यास सत्र में छोटे फार्मेट के धुरंधर खिलाड़ी और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जमकर बल्लेबाजी की और आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने स्थानीय स्पिनरों की गेंद पर जमकर प्रैक्टिस की और तीन बार गेंद मैदान के बाहर पहुंची। वही डेरेन सैमी सहित अन्य बल्लेबाजों ने भी हवा में ऊंचे शॉट खेले। हालांकि वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की पूरी टीम अभी लखनऊ नहीं पहुंची है। टीम के अन्य सदस्यों के शुक्रवार तक पहुंचने की उम्मीद है। इस टीम के बल्लेबाजी कोच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेसमंड हेंस हैं। वहीं वेस्टइंडीज का कोच बनने से पहले सिमंस 18 महीने तक अफगानिस्तान टीम के कोच बने रहे। सिमंस तीन साल के बाद वेस्टइंडीज टीम से जुड़े हैं।

Related Articles

Back to top button