स्पोर्ट्स

भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड में कौन सी गलती कर रहे हैं बार-बार और गंवा रहे हैं विकेट, गावस्कर ने बताया

नई दिल्ली। एज एंड टेकेन, लीड्स टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के जो 20 विकेट गिरे उनमें से 50 फीसदी से भी ज्यादा विकेट कैच आउट को रूप में सामने आए। भारतीय बल्लेबाजों के ज्यादातर कैच विकेट के पीछे जोस बटलर या फिर स्लिप में लपके गए। अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि, टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ ऐसा क्यों हुआ। गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों के कई बार एक समान रूप से आउट होने पर चिंता व्यक्त की। चाहे वो विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा या अजिंक्य रहाणे कोई भी हो, इंग्लिश गेंदबाजों द्वारा फेंके गए चारे से नहीं बच सके।

गावस्कर ने विकेटों की तकनीकी पक्ष के बारे में बताया और साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ भी की जिन्होंने इंग्लैंड की सीरीज में वापसी करवाई और सीरीज एक-एक से बराबर करवा दिया। भारतीय बल्लेबाजों के एक समान तरीके से आउट होने के बारे में उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड के गेंदबाज अपनी गेंद को चौथे और पांचवें स्टंप पर रखा और इसे खेलना बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन साबित हुआ, लेकिन जब उन्होंने लेंथ को थोड़ा उपर रखा तो उन्हें विकेट मिले। गावस्कर ने आगे कहा कि, जब आप गेंद को शार्ट आफ लेंथ रखते हैं तो हर बल्लेबाज के पास इसे खेलने या छोड़ने का मौका रहता है। वहीं जब बल्लेबाज एक बार झुक जाता है तो उसके बाद आप कुछ नहीं कर सकते हैं और यही वह जगह है जहां बल्ले की गति का कारक आता है।

उन्होंने कहा कि, आप देखें तो ज्यादातर विकेट तब गिरे जब गेंद को हार्ड हाथों से खेला गया। आपको गेंदबाजों को श्रेय देना होगा क्योंकि उन्होंने बेहतरीन गेंदें डाली। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को जो गेंदें डाली गई उसमें से कई काफी शानदार डिलीवरी थीं। इन गेंदों को बल्लेबाज खेलने गए और अपना विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया के लिए ये निश्चित रूप से चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button