स्पोर्ट्स

ODI Cricket में क्या बोलते हैं India vs Australia Head To Head आंकड़े, भारत के मैदानों में भी हैं कंगारू ‘सवा सेर’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज India vs Australia ODI Series, September 2023 इसी महीने की 22 तारीख से आरंभ हो रही है। पहला मैच 22, दूसरा 24 और तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। आइए जानें क्या बोलता है IND vs AUS ODI Cricket का इतिहास। किसका पलड़ा है भारी और कौन है सेर पर सवा सेर।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 54 मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया ने 82 मुकाबलों में जीत का अपना झंडा फहराया। 10 मैच बेनतीजा रहे। इसमें वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों की बात करें, तो अब तक खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कुल 12 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत ने सिर्फ़ 4 मैच जीते। जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 6 दिसंबर 1980 को खेला गया था। और, आखिरी मुकाबला 22 मार्च 2022 को।

भारत ने अपने देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 मैचों में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में 14 और न्यूट्रल वेन्यू में 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने मैदानों में भारत के खिलाफ 38, भारत में 32 और न्यूट्रल वेन्यू में 12 मैचों में भारत के खिलाफ बाज़ी मारी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली वनडे सीरीज की बात करें, तो 3 मैचों की IND vs AUS ODI Series, March 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने भारत दौरे में 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा किया था। उस दौरे में 17 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए IND vs AUS 1st ODI Match, March, 2023 में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज़ की थी।

जबकि, 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेले गए IND vs AUS 2nd ODI Match, March 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। और, 22 मार्च को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच India vs Australia 3rd ODI Match, March 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत हासिल कर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी।

Related Articles

Back to top button