ज्ञान भंडार

WhatsApp लाया खुद की इमोजी, आपने देखा क्या? नही देखा तो जल्दी कीजिये

WhatsApp ने खुद का इमोजी Emoji रिलीज कर दिया है। कुछ दिन पहले ही फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने कहा था कि अरबों यूजर्स रोज ऐप के जरिए मैसेज भेजते हैं। लोगों की इस दिलचस्पी को देखते हुए हम जल्द ही खुद की इमोजी लॉन्च करेंगे। हालांकि व्हाट्सऐप ने नई इमोजी को केवल अभी एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया है। जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
बता दें कि व्हाट्सऐप अभी तक एप्पल के इमोजी यूज करता था, हालांकि नए इमोजी भी आईफोन के इमोजी से काफी हद तक मिलते-जुलते हैं लेकिन नए इमोजी को कई सारे बदलावों के साथ रिलीज किया गया है। नई इमोजी पहले के मुकाबले बड़े और मोडिफाईड हैं

वहीं इससे पहले से कंपनी व्हाट्सऐप में से एक खास फीचर हटाने की तैयारी कर रही है। अभी तक व्हाट्सऐप में यह ऑप्शन है कि अपने नाम (यूजर नेम) में आप इमोजी, स्पेशल कैरेक्टर आदि डाल सकते हैं, लेकिन नए अपेडट के बाद आप शायद ही ऐसा कर पाएंगे, क्योंकि व्हाट्सऐप अब यूजर नेम में इमोजी इंसर्ट करने वाले ऑप्शन को बंद करने वाला है।

 

Related Articles

Back to top button