राजस्थानराज्य

शराब पार्टी में जाने से मना किया तो दोस्त के परिवार पर चढा दी कार, महिला की मौत, दो घायल

भरतपुर : शहर में देर रात्रि को दोस्त के साथ पार्टी करके लौटे युवक को जब उसके दोस्त फिर से शराब पार्टी के लिए ले जाने लगे तो उसने मना कर दिया और घर से मदद के लिए अपने पिता और मौसी को बुलाया। जब परिजनों ने दोस्तों को समझाने की कोशिश की तो ड्राइवर दोस्त ने युवक के पिता और मौसी पर ही कार चढ़ा दी। इस हादसे में मौसी की मौत हो गई और युवक के पिता गंभीर घायल हैं।

भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके का है। हादसे में सोनू की मौसी सुनीता (45) को जयपुर रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं उसके पिता बच्चू सिंह (55), और सोनू गंभीर घायल हैं जिनका RBM हॉस्पिटल भरतपुर में चल रहा है। घायल हुए सोनू ने बताया कि वह अपने दोस्त शेखर निवासी (कुम्हेर गेट) और योगेंद्र निवासी सुभाष नगर के साथ बर्थडे पार्टी करके लौटा था। तीनों युवकों ने शराब पी रखी थी। इसके बाद सोनू को शेखर और योगेंद्र कार के जरिए घर छोड़ने आए थे। सोनू के घर के बाहर पहुंचते ही शेखर और योगेंद्र फिर से शराब पार्टी की जिद करने लगे। सोनू ने मना किया तो दोनों जबरदस्ती करने लगे। ऐसे में सोनू ने अपने पिता बच्चू सिंह को आवाज देकर बुलाया और कहा- ये लोग जबरदस्ती मुझे ले जा रहे हैं। इसी दौरान सोनू की मौसी सुनीता घर के बाहर आ गई। सोनू के पिता और मौसी उसके दोस्त शेखर और योगेंद्र को समझाने लगे।

पुलिस के अनुसार, इसके बाद उसके दोस्तों की पिता और मौसी से कहासुनी हो गई। कार की ड्राइवर सीट पर बैठे योगेंद्र ने सोनू के पिता और फिर मौसी पर कार चढ़ा दी। इसके बाद उसने कार को नहीं रोका। शराब के नशे में योगेंद्र की कार घर से 80 मीटर दूर एक दुकान के शटर से जा टकराई। इसके बाद भागने की फिराक में योगेंद्र ने फिर से कार को भगाया। कार डिवाइडर से टकरा कर पूरी तरह डैमेज हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया। योगेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसकी कार को जब्त कर लिया गया। शेखर गुड़गांव में टैक्सी चलाता वह भरतपुर आया हुआ था। मामले में अभी किसी की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button