अपराधराष्ट्रीय

बारातियों को ‘बोन-मटन’ नहीं मिला तो जमकर हुआ हंगामा, शादी भी कैंसिल

दस्तक ब्यूरो। हम शादियों में अक्सर देखते हैं व्यंजन कम हों या ज्यादा, खाने वाले टूटकर पड़ते हैं। मगर, बीते दिन एक शादी ऐसी भी हुई, जहां बारातियों के लिए नॉन-वेज के कई व्यंजन परोसे गये, लेकिन मटन का एक विशेष आइटम न होने पर बारातियों ने जमकर बवाल काट दिया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि अंत में शादी को कैंसल करना पड़ा।

  यह घटना तेलंगाना राज्य के निजामाबाद शहर की है, जहां वधु पक्ष की ओर से भव्य आयोजन किया गया था। बारात ने भी प्रवेश कर दिया था। इसके बाद बारात पक्ष के मुख्य बाराती खाने के स्टॉल में पहुंचते है, जहां चिकन, मटन व कई अन्य नॉन वेज आइटम परोसे जा रहे थे। लेकिन, कुछ बाराती बोन मटन खाने को आतुर थे।

उन्होंने बोन मटन परोसने को कहा, लेकिन वह मटन मौजूद नहीं था। इतनी सी बात पर वे भड़क गये और शादी में कुछ भी न खाने की बात कहने लगे। बारातियों के इस रवैये पर वधु पक्ष ने भी आपत्ति जताई, इसके बाद मामला और बिगड़ गया।

लंबे हंगामे के बाद अंत में दोनों पक्षों ने शादी कैंसल करने का फैसला किया। इसके बाद मामला पुलिस के पास जा पहुंचा। इस अजीबोगरीब घटना ने सबको चौंका दिया। बता दें कि तेलंगाना में कई समुदायों में नॉन-वेज मुख्य व्यंजन माना जाता है। यहां समारोह में कई तरह के नॉन-वेज व्यंजन परोसे जाते हैं।

Related Articles

Back to top button