अन्तर्राष्ट्रीय

WHO प्रमुख ने दिया ट्रंप को दिया जवाब, कहा- कोरोना पर राजनीति, आग से खेलने जैसा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी देशों को एकजुट रहने की अपील की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की कड़ी आलोचना के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने इस महामारी का राजनीतिकरण नहीं करने के लिए कहा है। उन्होंने जिनेवा में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 का राजनीतिकरण कर हमें एक दूसरे की कमी निकालने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह आग से खेलने जैसा है, हमें सावधानी रखने की जरुरत है।

ट्रंप डब्ल्यूएचओ को अमेरिकी फंडिंग रोकने की धमकी दे चुके हैं। इस पर संगठन के प्रमुख ने कहा कि महामारी के राजनीतिकरण से मतभेद बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कृप्या कोरोना पर हो रही राजनीति को क्वारंटीन कर एक-दूसरे पर आरोप लगाने में वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए।

राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को फिर से डब्ल्यूएचओ पर चीन को केंद्र में रखकर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ की फंडिंग खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि हम जांच कराएंगे कि क्या डब्ल्यूएचओ को फंड दिया जाए या नहीं। सभी के लिए समान रवैया होना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।

कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं, तीन लाख 16 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

अमेरिका में दिनोंदिन स्थिति गंभीर होती जा रही है। यहां लगातार दूसरे दिन 2000 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ अमेरिका में मृतकों की संख्या 14000 से ज्यादा हो गई है और चार लाख से अधिक संक्रमित हैं।

Related Articles

Back to top button