अन्तर्राष्ट्रीय

WHO ने कोवैक्सीन को दी मान्यता, इमरजेंसी में कर सकेंगे प्रयोग

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। सूत्रों से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह मंजूरी फिलहाल आपात स्थिति में प्रयोग के लिए है। डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने 27 अक्तूबर को कोवाक्सिन पर समीक्षा बैठक की थी।

हालांकि, तब भारत बायोटेक से भारत में बनी इस वैक्सीन की ज्यादा जानकारी देने की मांग की गई थी। इसी प्रकार Covaxin टीका निर्माता भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोविड-19 टीके कोवैक्सिन की उपयोग अवधि (शेल्फ लाइफ) को निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

इससे पहले हाल ही में आस्ट्रेलियाई सरकार (Australia) ने सोमवार को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मान्य कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) के तौर पर मान्यता दी था। इसका मतलब जिन लोगों ने कोवैक्सीन वैक्सीन लगवाया है, वे अब बेरोक-टोक के ऑस्ट्रेलिया में घूमने जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button