स्पोर्ट्स

Sourav Ganguly: ‘दादा’ ने क्यों की थी विराट कोहली की कप्तानी से छुट्टी, हुआ बहुत बड़ा खुलासा

नई दिल्‍ली : विराट कोहली दुनिया के सर्वोत्तम खिलाड़ियों में से एक हैं और भारतीय टीम के कप्तान के रूप में भी काफी बढ़िया साबित हुए थे. 2022 में कोहली ने टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, तभी से ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा टीम की कमान संभाले हुए हैं. उस समय सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हुआ करते थे और ऐसी खबरें सामने आने लगी थीं कि गांगुली और कोहली के संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके कारण दबाव में आकर कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी. उसी दौरान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपने का फैसला लिया था. अब गांगुली ने एक इंटरव्यू में कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर बड़ा खुलासा किया है।

एक हालिया इंटरव्यू में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर सौरव गांगुली ने कहा, “देखिए रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में कितनी शानदार कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक ले गए थे. मेरे अनुसार फाइनल मैच में हार से पहले भारत टूर्नामेंट में बेस्ट टीम थी. वो अच्छे कप्तान हैं और कई बार IPL ट्रॉफी भी जीत चुके हैं. मैं उनकी शानदार कप्तानी से चौंका नहीं हूं. वो उस समय कप्तान बने थे जब मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष हुआ करता था और मैंने उनकी प्रतिभा को देखकर ही उन्हें कप्तानी सौंपी थी. मुझे उन्हें कप्तान बनाने से कोई चूक नहीं हुई है।

जैसा कि सौरव गांगुली ने बताया कि भारत 2023 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में ना केवल एक बल्लेबाज के रूप में आक्रामक क्रिकेट खेला बल्कि उनकी कप्तानी में भी आक्रामकता झलक रही थी, दुर्भाग्यवश टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को पार नहीं कर सकी थी।

इंग्लैंड इस समय भारत का दौरा कर रहा है और उनके बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी को शुरू हुई थी. हालांकि भारत को सीरीज के पहले मैच में हार झेलनी पड़ी, लेकिन अगले तीनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. ऐसा करते ही भारत ने घरेलू मैदानों पर लगातार 17वीं सीरीज जीत ली है. इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. जिस तरह से भारतीय टीम फिलहाल खेल रही है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की घरेलू मैदानों पर जीत की लय काफी समय तक जारी रह सकती है।

Related Articles

Back to top button