स्पोर्ट्स

इयान चैपल ने क्यों की अजिंक्य रहाणे की तारीफ, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी और इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने अजिंक्य रहाणे को बेहतरीन कप्तान बताया हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आक्रामकता से टीम इंडिया को फायदा होगा.

उन्होंने इसके साथ ये भी बोला कि कप्तान के तौर पर आपके पास आक्रामक रवैया और रक्षात्मक खेल खेलने के दो आप्शन होते हैं और मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रवैया जरूरी है और रहाणे आक्रामक है. चैपल ने एक समाचार एजेंसी को वर्चुअल बातचीत में बोला कि मैंने उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट (मार्च 2017 में धर्मशाला) में कमान सँभालते हुए देखा था और वो वास्तव में बेहतरीन और आक्रामक कप्तान हैं.

चैपल ने उस टेस्ट मुकाबले के दौरान रहाणे की कप्तानी के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने बोला कि आस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वार्नर हावी थे. फिर रहाणे अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप यादव को बुलाया जिसमे वार्नर को आउट किया.

इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दो विकेट गिर गये थे. फिर रहाणे उतरे और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उन्होंने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए जो मुझे शानदार लगा. बताते चले कि विराट कोहली एडिलेड टेस्ट की शुरुआत के बाद मैटरनिटी लीव पर भारत जाएंगे और बाकी बचे टेस्ट मैचों की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button