गुरुवार क्यों है खास, जानिए आज क्या करें और क्या न करें
लखनऊ: हर दिन की तरह गुरुवार (Thursday) का भी खास महत्व है. गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन इनकी पूजा-अर्चना की जाती है. बृहस्पति देव क्योंकि देवताओं के गुरु हैं. अत: देवगुरु होने के चलते इस दिन को गुरुवार भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इनसे जुड़ी अहम बातें.
जानिए इस दिन क्या करें और क्या न करें
गुरुवार के दिन व्रत रखने से जीवन में खुशहाली को बरकरार रखने में मदद मिलती है.
इस दिन जो भी व्यक्ति गुरुवार का व्रत करता है, उसके जीवन में आ रही सभी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है.
गुरुवार का व्रत रखने से केवल विष्णु जी ही प्रसन्न नहीं होते हैं, बल्कि मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
माना जाता है कि जो भी व्यक्ति श्रद्धाभाव, विश्वास व आस्था के साथ गुरुवार का व्रत व उद्यापन करता है.
उसके मन की सभी इच्छाओं को पूर्ण होने में मदद मिलती है.
गुरुवार का व्रत रखने से जातक के घर में अन्न धन की कमी नहीं रहती है.
अन्न धन के साथ विद्या की प्राप्ति के लिए भी गुरुवार व्रत करना शुभ माना जाता है.
गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा करने से धन, विद्या, पुत्र व अन्य मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
गुरुवार को बृहस्पति देव को गुड़ चढ़ाने से बृहस्पति देव के साथ-साथ सूर्य एवं मंगल ग्रह की भी कृपा बरसती है.
गुरुवार के दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ दान करना बेहद शुभ होता है. इससे बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं.
गुरुवार के दिन गाय को लोई में गुड़ भरकर खिलाने से शादी- विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं.
इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. कहा जाता है की इससे संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है.
इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है.
इस दिन महिलाओं और पुरुषों को बाल नहीं कटवाने चाहिए. इससे बृहस्पतिवार कमजोर हो जाता है. उन्नति में बाधाएं आती हैं