स्पोर्ट्स

रूस पर क्यों लगा दो साल का बैन, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की मार टोक्यो ओलंपिक पर भी पड़ी है. जिसकी वजह से इसको अगले साल तक के लिये टाल दिया गया था लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर है कि रूस टोक्यो ओलंपिक और 2022 बीजिंग विंटर ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएगा. दरअसल खेल की बड़ी कोर्ट ने गुरुवार को एक बड़े फैसले में रूस पर दो वर्ष का बैन लगा दिया था क्योंकि उस पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन करने का दोष तय हुआ हुआ है.

इस बारे में विश्व डोपिंग एजेंसी की जांच रिपोर्ट के अनुसार रूसी अधिकारियों ने डेटाबेस से छेड़छाड़ की है जिससे रूस पर चार वर्ष का बैन लगा था. हालांकि इस फैसले के विरोध में खेल की बड़ी अदालत में अपील की लेकिन वहां से भी उसे राहत नहीं मिली और खेल की अदालत ने रूस का चार वर्ष का बैन घटाकर दो साल किया है.

अब रुस एक देश के रुप में टोक्यो ओलंपिक और बीजिंग विंटर ओलंपिक में भाग नहीं ले पायेगा और यहाँ रूस का झंडा और राष्ट्रगान बैन रहेगा. हालांकि रूस के सभी प्लेयर स्वतंत्र रूप से ओलंपिक में भाग ले सकते हैं लेकिन उन पर डोपिंग का आरोप नहीं होना चाहिए.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button