जीवनशैलीस्वास्थ्य

महिलाएं अधिकतर फेशियल के बाद कर देती है गलतियां, आप ना करें

नई दिल्ली : चेहरे से डेड स्किन हटाने और ग्लो लाने के लिए महिलाएं और पुरुष फेशियल करवाते हैं। फेशियल करवाने से स्किन की डीप क्लीजिंग होती है, जिससे चेहरे पर चमक आती है। फेशियल करवाने में हजारों रुपए खर्च होते हैं इसके बावजूद भी कुछ लोग जब फेशियल करवाते हैं उसके बाद उनके चेहरे पर रेशेज के साथ दाने होने लगते हैं।

फेशियल से चेहरा अंदर तक साफ होता है ऐसे में कभी भी फेशियल के बाद मेकअप नहीं करना चाहिए। फेशियल करवाने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, ऐसे में कैमिकल युक्त मेकअप करने से स्किन पर रेशेज आ सकते हैं। फेशियल करने के कम से कम 12 घंटे तक मेकअप नहीं करना चाहिए।

फेशियल करवाने के बाद कम से कम 24 घंटे तक साबुन या फेस वॉस से चेहरा नहीं धोना चाहिए। फेशियल के बाद चेहरे पर साबुन लगाने से दाने हो सकते हैं। फेशियल करवाने के बाद साफ पानी या गुलाबजल से ही मुंह धोना चाहिए।

फेशियल करवाने के बाद कभी भी थ्रेडिंग या अपर-लिप नहीं करवाना चाहिए। आप थ्रेडिंग और अपर-लिप हमेशा फेशियल करवाने से पहले करें। अगर आप फेशियल के बाद थ्रेडिंग करवाएंगे तो इससे त्वचा पर कट लग सकता है।

फेशियल करवा के कम से कम 5 घंटे तक धूप और धूल में नहीं जाना चाहिए। धूप में जाने से चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है।

फेशियल करवाने के तुरंत बाद क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि फेशियल से आपकी स्किन की डीप क्लीजिंग होने के साथ मॉइस्चराइजिंग भी हो जाती है।

Related Articles

Back to top button