स्पोर्ट्स

Womens T20 WC: भारतीय महिला टीम के फैन हुए रिचर्ड्स, कहा-निराश मत होना

नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup) जीतने का भारत का सपना रविवार को टूट गया. भारतीय महिला टीम बार यह खिताब जीता. भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी और उसका खिताब का सपना अधूरा रह गया. पूरी टीम इस हार से निराश दिखी.

भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कपमें जिस अंदाज में खेल दिखाया, उसने सबको अपना मुरीद बना लिया है. विवियन रिचर्डस भी उन पूर्व क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो भारतीय टीम से प्रभावित हैं. रिचर्ड्स ने मैच के बाद भारत को हार से निराश नहीं होने की सलाह भी दी. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने मैच के तुरंत बाद दो ट्वीट किए.

विव रिचर्ड्स ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘कभी भी निराश मत होना. आपने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है और एक दिन आपके हाथों में ट्रॉफी जरूर होगी. खुद पर भरोसा करते रहो.’ विवियन रिचर्ड्स ने इस ट्वीट के साथ बीसीसीआई (@BCCIWomen) को टैग भी किया है.

अपने खेल की बदौलत सर की उपाधि पाने वाले रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया को भी जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को बधाई! आपने एक और टी20 खिताब जीत लिया है. आपकी टीम शानदार है. इस पल का आनंद लो.’

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप (Womens T20 World Cup 2020) के फाइनल में रविवार को भारत को 85 रन से हराया था. उसने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया. फिर भारतीय टीम को 19.1 ओवर में महज 99 रन पर आउट कर दिया. 41 गेंद में 75 रन बनाने वाली एलिसा हीली प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. उनकी साथी ओपनर बेथ मूनी ने भी 78 रन की पारी खेली थी.

Related Articles

Back to top button