राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

शेख हसीना ने कहा- धर्म के नाम पर अराजकता की अनुमति नहीं

शेख हसीना ने कहा- धर्म के नाम पर अराजकता की अनुमति नहीं
शेख हसीना ने कहा- धर्म के नाम पर अराजकता की अनुमति नहीं

ढाका: भारत और बांग्लादेश बुधवार को साल 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान पर हुई जीत के उत्सव की वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन धार्मिक कट्टरपंथियों को सख्त चेतावनी दी है, जो उनके देश में विभाजन करने का प्रयास कर रहे हैं।

शेख हसीना ने साल 2009 में प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार धार्मिक चरमपंथ को जगह देने से इनकार किया है। विजय दिवस (विक्ट्री डे) के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने लोगों को अपने पिता शेख मुजीबुर्रहमान की याद दिलाई, जिन्होंने धर्म को राजनीति का माध्यम बनाने का विरोध किया था।

उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेश ललन शाह, रबीन्द्रनाथ टैगोर, काजी नजरूल, शाह जलाल, शाह पोरन, शाह मोकदम के साथ साथ 16.5 करोड़ बांग्लादेशी लोगों का देश है और हम अपने देश में किसी को धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं देंगे।

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना

टेलीविजन प्रसारण में देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साल 1972 में राष्ट्रपिता ने कहा था कि धर्म को राजनीति का साधन मत बनाओ लेकिन हारे हुए लोगों के सहयोगी अब देश को एक ऐसी स्थिति में ले जाने का सपना देख रहे हैं, जो 50 साल पहले देश में व्याप्त थी।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लोग धार्मिक हैं लेकिन कट्टरपंथी नहीं हैं। हमें धर्म को राजनीति का हथियार नहीं बनाना चाहिए। सभी को अपना धार्मिक अनुष्ठान करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के आंदोलन में मुस्लिमों, हिन्दुओं, बौद्ध धर्म के लोगों और ईसाई धर्म के लोगों, सबकी भूमिका है। हमें आजादी की लड़ाई की एकजुटता को संजोये रखना चाहिए।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button