स्पोर्ट्स

World Cup 2019: डेविड वार्नर की शानदार वापसी पर कप्तान फिंच ने जमकर की उनकी तारीफ…

ब्रिस्टल: विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच डेविड वार्नर के लिए बहुत ही खास था. बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का यह पहला मैच था. अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच को ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी गंभीरता से लेना चाह रही थी. टीम अफगानिस्तान को स्पिन अटैक से वाकिफ थी. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले 207 रन बनाए जिसे ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसमें वार्नर की शानदार नाबाद पारी की कप्तान एरोन फिंच ने जमकर तारीफ की.

क्यों अहम हैं वार्नर
ऑस्ट्रेलिया कप्तान फिंच ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज वार्नर की तारीफ करते हुए कहा है कि अच्छे फार्म में चल रहे वार्नर खिताब बचाने के अभियान में टीम के लिए काफी अहम कड़ी हैं. वार्नर ने इंटनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को विश्व कप के पहले ही मैच में शानदार जीत दिलाई. वार्नर और फिंच (66) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया.

क्या कहा फिंच ने
ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीता था. वार्नर उस टीम का हिस्सा थे. मैच के बाद फिंच ने कहा, “जीत के साथ शुरुआत अच्छी रहती है. हमने इस जीत के लिए तैयारी की थी. वार्नर की पारी अहम रही. वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. शुरुआत में वह संषर्घ कर रहे थे लेकिन उनका विकेट पर टिके रहना जरूरी था. बाद में उन्होंने लय हासिल की और टीम के लिए अपना अपेक्षित योगदान दिया.”

क्या महसूस कर रहे हैं वार्नर
वार्नर ने एक साल का प्रतिबंध खत्म होने के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला लेकिन इससे पहले वह टी-20 लीग आईपीएल में खेल चुके हैं. वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 600 से अधिक रन बनाए थे. मैच के बाद वार्नर ने कहा कि शीर्ष स्तर पर वापस आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है. मैन ऑफ द मैच चुने गए वार्नर ने कहा, “वापस आकर अच्छा लगा. मैं इस वापसी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार था. मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी.”
(

Related Articles

Back to top button