टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

योग मानवता को भारत का उपहार, स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस( International Yoga Day 2022) पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि योग मानवता को भारत का उपहार (Gift) है और यह स्वास्थ्य (Health) एवं कुशलक्षेम के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है, जो तन, मन तथा आत्मा को संतुलित करता है।

उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और इसके लाभ का अनुभव करने के लिए भी कहा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर ट्वीट (Kovind tweeted) किया, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई। योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है। मानवता को भारत का उपहार, यह स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है।

हमारे तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। मैं सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और इसके लाभ का अनुभव करने का आग्रह करता हूं।’ राष्ट्रपति भवन ने अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास करते हुए राष्ट्रपति की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की।

Related Articles

Back to top button