उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में घर लेना का पूरा होगा सपना, 25 प्रतिशत पेमेंट पर फ्लैट, जानें की एलडीए की स्कीम

लखनऊ: लखनऊ में एलडीए ने अपने उन 26 अपार्टमेंट की सूची जारी कर दी है, जिनमें सरकारी कर्मचारियों को 25 प्रतिशत तो आम नागरिकों को 35 प्रतिशत पैसा जमा करने पर ही रहने के लिए कब्जा मिल जाएगा। बुधवार को एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पहले आओ-पहले पाओ योजना के फ्लैट्स की कीमत का 35 प्रतिशत भुगतान कर अनुबंध के आधार लोग कब्जा ले सकते हैं।

सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को महज 25 प्रतिशत के अग्रिम भुगतान पर फ्लैट का कब्जा मिलेगा। इच्छुक लोग प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर मनचाहा फ्लैट बुक करा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर अलग विकल्प है। फ्लैट लेने पर 45 दिन में पूर्ण भुगतान पर 06 प्रतिशत, 60 दिन में पूर्ण भुगतान पर 05 प्रतिशत, 75 दिन में पूर्ण भुगतान पर 04 प्रतिशत और 90 दिन में पूर्ण भुगतान पर 03 प्रतिशत छूट मिलेगी। इच्छुक लोग आवंटन के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट www. ldaonline. co. in पर जाकर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

इन अपार्टमेंट्स में मिलेंगे फ्लैट गोमती नगर योजना के पारिजात, पंचशील, कानपुर रोड योजना, रायबरेली रोड योजना के रश्मिलोक, रतन लोक, आद्रा, अश्लेषा, भरणी, दीपशिखा, फाल्गुनी, मृगशिरा, मघा, पूर्वा, श्रवण, सनराईज अपार्टमेंट, सीतापुर रोड जानकीपुरम विस्तार योजना में जनेश्वर इन्क्लेव, सरगम, सृष्टि, सृजन, पंचशील आश्रय-3, सोपान-प्रथम एवं द्वितीय, अनुभूति अपार्टमेंट, ऐशबाग योजना के ऐशबाग हाईट्स, सुलतानपुर रोड योजना के सीजी सिटी, देवपुर पारा योजना के समाजवादी लोहिया इन्क्लेव में फ्लैट खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button