देवास: अब तक तो आपने 2000 रूपए और 500 रूपए के नए नोट देखे होंगे लेकिन अब आपको 50 रूपए के नए नोट मिलेंगे। जी हां, इन नोटों की छपाई बैंक नोट प्रेस देवास में हो रही है। मध्यप्रदेश के देवास स्थित बीएनपी में इन नोटों की छपाई करने के लिए 100 रूपए के नए नोट छापना बंद कर दिए गए। दरअसल स्टाफ 50 रूपए के नए नोट्स की छपाई में लग गए हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार करीब 100 रूपए के मौजूदा नोट बड़े पैमाने पर छप गए हैं। अब 50 रूपए के नए नोट छापे जाने हैं। बीएनपी के इंक कारखाने में इंक बनाई जा रही है। हालांकि बीएनपी में 500 रूपए के नोट छापने को लेकर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
हालांकि 500 रूपए के नोट्स की कमी का अनुभव किया जा रहा है। गौरतबल है कि बैंक्स व एटीएम में लोगों को अधिकांश तौर पर 2 हजार रूपए के नए नोट मिलते हैं ऐसे में लोग खुल्ले की परेशानी से मुश्किल का अनुभव करते हैं।