दिल्ली

अब राशन डिपो से मिलेगा अंगूठे के निशान लगाकर राशन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_10image_18_32_011387892biosys.-llफरीदाबाद, :राशन डिपो के दुकानों पर लगे बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाकर आपको आसानी से राशन मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग राशन डिपो की दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने की योजना बना रही है। उपभोक्ताओं के आधार कार्ड को लिंक किए जाने के बाद सभी राशन डिपो की दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीन फीड किए जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो इससे राशन दुकान संचालक की फर्जीवाड़े पर शत-प्रतिशत विराम लग जाएगा। जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में फरीदाबाद जिले में कुल 2 लाख 41 हजार राशन कार्डधारक हैं, जबकि 735 राशन डिपो धारक हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं को बीपीएल, एवाई, ओपी एच और एपीएल कैटेगरी में बांटा हुआ है। इसमें बीपीएल परिवारों को दाल, चीनी और प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से गेहूं दिया जाता है। एवाई परिवारों को कैरोसीन तेल, दाल, चीनी और 35 किलो गेहूं दी जाती है। एपीएल परिवारों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक राशन का मैन्युअल वितरण होता रहा है, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए सभी राशन कार्ड धारकों का खाता ऑनलाइन किया जा रहा है। राशन डिपो पर बायोमैट्रिक सिस्टम मशीन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसमें राशन लेने से पहले उपभोक्ता का अंगूठा लगेगा और इससे राशन लेने वाले उपभोक्ता और डिपो होल्डर में मतभेद नहीं रहेगा। उपभोक्ता राशन लेने के बाद मुकर नहीं सकेगा कि उसे राशन नहीं मिला या फिर उसका राशन कोई दूसरा ले गया। इसका आरोप नहीं लगा सकता है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी डीएस दून का कहना है कि अभी यह सिस्टम शुरूआती दौर में पंचकूला में शुरू किया गया है। अगर वहां पर योजना सफल होती है तो जल्द ही जिले के सभी राशन डिपो की दुकानों पर बायोमेट्रिक सिस्टम मशीन लगाई जाएगी ।

Related Articles

Back to top button