टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अभी-अभी: बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को मिली जान से मारने की धमकी, कराची से आया फोन

जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है. बीजेपी नेता को यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब राज्य के राजनीतिक हालात जटिल बने हुए हैं और पीडीपी-बीजेपी का गठबंधन टूट चुका है.

अभी-अभी: बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को मिली जान से मारने की धमकी, कराची से आया फोनरवींद्र रैना ने कहा, ‘मैं अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ बोलता रहा हूं. राज्य विधानसभा में पाकिस्तान के आतंकी गुटों के खिलाफ बोला है. इसलिए हमें आतंकियों की धमकियां मिल रही हैं. आज भी कराची के नंबर से मुझे धमकी दी गई.’ उन्होंने कहा कि वह जब भी पाकिस्तान के खिलाफ बोलते हैं उन्हें कोई न कोई आतंकी संगठन धमकी देता रहता है.

गौरतलब है कि हाल ही में कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके बाद सेना के एक जवान औरंगजेब को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी.

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार गिरने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया था.

महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद उमर अब्दुल्ला ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी. जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने की कोई स्थिति दिखाई नहीं दे रही थी, इसी के साथ राज्यपाल ने राष्ट्रपति को राज्यपाल शासन लगाने की सिफारिश भेजी थी.

बता दें कि मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसके बाद बीजेपी ने अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था.

मंगलवार को बीजेपी नेता राममाधव ने पीडीपी से समर्थन वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री, अमित शाह, राज्य नेतृत्व सभी से बात की है. सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाए जाने की मांग की थी.

Related Articles

Back to top button