अमेरिका की तरफ बढ़ा चक्रवाती तूफान ‘हार्वे’, 12 वर्षों में पहली बार तबाही की आशंका
अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, की ये तैयारी…
राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक कॉर्पस क्रिस्टी के पास दूसरी श्रेणी का यह तूफान 220 मील प्रति घंटे की हवाओं के साथ तीसरी या इससे भी उच्च श्रेणी में पहुंच सकता है। तूफान के चलते कुछेक इलाकों में 35 इंच से अधिक बारिश की आशंका भी जताई गई है।
53 करोड़ के बंगले में रहती है यह हॉलीवुड सिंगर…
बताया गया कि पिछले 12 साल में देश के भीतर इतना शक्तिशाली तूफान नहीं आया है। टेक्सास तूफान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक यहां समुद्र में 12 फुट ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं।
जबकि लुईसियाना प्रांत में भी करीब 10 से 15 इंच की बारिश हो सकती है। उत्तरी मैक्सिको और लुईसियाना में बाढ़ की चेतावनी भी दी गई है। इस बीच, तटवर्ती एनर्जी कंपनियों ने रिफायनरी बंद कर दी हैं और कर्मचारियों को मैक्सिको की खाड़ी से बाहर भेज दिया गया है। टेक्सास और लुइसियाना प्रांतों में राजकीय विनाश की घोषणा करते हुए जरूरी कदम उठाए गए हैं।