अस्पताल में नर्स से बदतमीजी,फाड़ दिए कपड़े
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में सोमवार रात एक मरीज को इमरजेंसी में भर्ती करने आए तीमारदार ने बेड न मिलने पर एक स्टाफ नर्स से बदतमीजी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद थाना जनकपुरी में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई।इसके साथ ही बुधवार को कुछ नर्सें एसएसपी से मिली और ड्यूटी के दौरान सुरक्षा दिलाने की मांग की। राजकीय नर्सेज संघ की मंडल अध्यक्ष सुनयना आलम और कुछ अन्य नर्सों ने बताया कि सोमवार रात इमरजेंसी में ड्यूटी के समय साढ़े तीन साल का मरीज अबुल तलहा भर्ती था।मरीजों की अधिक भीड़ के कारण उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसके साथ आए रिश्तेदारों ने इसे लेकर हंगामा शुरू कर दिया। एक स्टाफ नर्स संतोष के साथ अभद्रता की गई। मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ डाले। इसी मामले में बुधवार को एसएसपी से मिलने पहुंची नर्सों में राजकीय नर्सेज संघ की मंडल अध्यक्ष सुनयना आलम, वरिष्ठ लिपिक देव कुमार सहित अन्य ने कहा कि घटना के बाद थाना जनकपुरी में तहरीर दे दी गई है।उन्होंने कहा कि नर्सें तमाम जोखिम उठाकर मरीजों की सेवाएं कर रही हैं। इसके बावजूद अक्सर उनके साथ दुव्र्यवहार और मारपीट के मामले सामने आते रहे हैं। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। नर्सों की ओर से अस्पताल की महिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशा शर्मा ने भी यहां नियमित पुलिस चौकी की मांग की है।