नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को देश के पहले ट्रांसशिपमेंट केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे छोटे शहरों के निर्यातकों को हवाई मार्ग के जरिये वैश्विक बाजार में उनके उत्पाद भेजने में आसानी होगी। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘डायल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हवाई अड्डे पर एक समर्पित ‘ट्रांसशिपमेंट एक्सलेंस केंद्र’ स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति, 2016 में देश के बड़े हवाई अड्डों को ‘एयर कार्गों ट्रांसशिपमेंट केंद्रों’ के रूप में विकसित करने की बात कही गयी है। डायल का यह कदम उसी दिशा में एक पहल है। सीमा शुल्क विभाग ने इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। उसने केंद्र की परिचालन प्रक्रिया के संबंध में कुछ मानक भी तय किये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इससे छोटे शहरों के निर्यातक भी दिल्ली के रास्ते अपने उत्पाद देश के अन्य हिस्सों के साथ ही विदेशों में भी आसानी से भेज सकेंगे। इस केंद्र की स्थापना हवाई अड्डे के परिचालन क्षेत्र में एक बड़े भूभाग पर की गयी है। इससे 24 घंटे माल के ट्रांसशिपमेंट में आसानी होगी। एक शहर से किसी एयरलाइन में आने वाला माल ट्रांसशिपमेंट से होता हुआ बिना किसी दिक्कत के दूसरे शहरों को जाने वाली दूसरी एयरलाइन के विमान में स्थानांतरित किया जा सकेगा।