एजेंसी/ नयी दिल्ली: भाजपा संसदीय दल की आज बैठक होगी जिसमें संसद के मानसून सत्र की रणनीति तैयार की जायेगी जिसमें विपक्ष द्वारा अरूणाचल प्रदेश के घटनाक्रम समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरना तय माना जा रहा है।
विपक्ष की ओर से भाजपा पर गैर एनडीए दलों के शासन वाले राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगाया जा रहा है। अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल काफी उत्साहित हैं।
विपक्ष का कहना है कि वे कश्मीर के घटनाक्रम, देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति, एनएसजी में भारत की उम्मीदवारी का असफल प्रयास जैसे मुद्दों को सदन में उठाएंगे।