राष्ट्रीय

विश्वभारती यूनिवर्सिटी के वीसी के ऑफिस और घर पर सीबीआई ने छापा मारा

एजेंसी/ cbi_1464084661कोलकता के शांतिनिकेतन में स्थित विश्वभारती यूनिवर्सिटी के वीसी के ऑफिस और घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने यह कार्रवाई पूर्व कुलपति की शिकायत पर की है। विश्वभारती यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी ने विश्वविद्घालय में चल रही अनियममिता को लेकर शिकायत की थी। 
 सीबीआई ने कुल सात स्‍‌थानों पर छापेमारी की है। वर्तमान वीसी पर आरोप है कि उन्होंने यूजीसी की गाइडलाइन को फॉलो किए बिना ही कई पदों पर भर्ती कर ली है। इस विश्वविद्घालय की स्‍थापना रबीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी।

Related Articles

Back to top button