आयरलैंड के खिलाफ उतरते ही टीम इंडिया 100 टी-20 खेलने वाली सातवीं टीम बनेगी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/indiacricketteaml.jpg)
नई दिल्ली । विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार को जब आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज का अपना पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी तो उसके नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। भारत के लिए यह 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा और कोहली इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। भारत ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 1 दिसम्बर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही भारत ने अब तक 99 टी-20 खेले हैं।
भारतीय टीम ने साल 2007 में पिछली बार आयरलैंड का दौरा किया था जहाँ उन्होंने एकदिवसीय मैच खेले थे, लेकिन इस बार दो टी-20 मैचों की सीरीज है और कल पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि अंतिम मैच 29 जून को होगा।
100 या इससे अधिक टी-20 मैच खेलने वाली टीमें इस प्रकार हैं।
1. पाकिस्तान- 128 मैच
2. न्यूजीलैंड- 111 मैच
3. श्रीलंका- 108 मैच
4. दक्षिण अफ्रीका- 103 मैच
5.आस्ट्रेलिया – 100 मैच
6. इंग्लैंड- 100 मैच
7. भारत- 99
जीते तो बेहतर होगी रैंकिंग
भारतीय टीम रैंकिंग में 123 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत अगर आयरलैंड के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में जीत दर्ज करता है तो वह 127 अंक तक पहुंच सकता है ऐसे में उसकी रैंकिंग बेहतर होगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड अगर आस्ट्रेलिया और फिर भारत को 3-0 से हरा देता है तो वह 126 अंक तक पहुंच जाएगा। अगर जिम्बाब्वे त्रिकोणीय श्रृंखला में कुछ उलटफेर कर देता है तो भारत या इंग्लैंड शीर्ष पर भी पहुंच सकते हैं।