स्पोर्ट्स

इंडियन प्रीमियर लीग 11: पूरी हुई खरीदारी, अब टीमों के कप्तान चुनने की बारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीज़न 11 के लिए नीलामी खत्म हो गई है. सभी टीमों ने अपने-अपने बजट के मुताबिक बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीद लिया है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 12.5 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे प्लेयर बने, तो जयदेव उनादकट 11.5 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बने.इंडियन प्रीमियर लीग 11: पूरी हुई खरीदारी, अब टीमों के कप्तान चुनने की बारी

अब लगभग सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. लेकिन अभी भी एक सवाल है कि आईपीएल 11 में कौन-सा खिलाड़ी किस टीम की कमान संभालेगा. कुछ टीमों की तस्वीर तो बिल्कुल साफ है, लेकिन अब भी कुछ टीमों में इस मुद्दे को लेकर मुश्किल दिख सकती है. पढ़ें आखिर कौन किस टीम का कप्तान बन सकता है.

1. चेन्नई सुपर किंग्स – चेन्नई ने पहले ही साफ कर दिया है कि उसकी कमान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही संभालेंगे. धोनी ने शुरुआती 8 सीज़न में CSK की कप्तानी की थी और उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.

2. रॉयल चैलंजर्स बंगलुरु – RCB की अगुवाई भारतीय कप्तान विराट कोहली ही करेंगे. टीम ने पिछले टीम से कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. बंगलुरु में कोहली के अलावा डीविलियर्स और ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं. लेकिन कोहली ही कप्तान होंगे, यह लगभग तय ही है.

3. कोलकाता नाइटराइडर्स – कोलकाता ने अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को इस बार रिटेन नहीं किया था. गंभीर ने भी उन्हें बोली लगाने से मना किया था. KKR के पास इस बार कोई बड़ा चेहरा नहीं है, ऐसे में दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन और रॉबिन उथप्पा के बीच में से किसी को कप्तानी दी जा सकती है. हालांकि, टीम में विनय कुमार भी शामिल हैं, जो कि घरेलू क्रिकेट में काफी कप्तानी कर चुके हैं.

4. किंग्स इलेवन पंजाब – प्रीती जिंटा की किंग्स इलेवन ने इस बार काफी बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है. युवराज सिंह, क्रिस गेल, डेविड मिलर और आर अश्विन जैसे दिग्गज इसी टीम के पास है. उम्मीद के मुताबिक, इन्हीं खिलाड़ियों में से ही किसी को कप्तानी भी मिल सकती है.

5. दिल्ली डेयरडेविल्स – दिल्ली की टीम में घरेलू खिलाड़ी गौतम गंभीर की वापसी हुई है. टीम के मेंटर रिकी पोंटिंग ने भी संकेत दिए हैं कि गंभीर ही हमारे कप्तान हो सकते हैं. गंभीर इससे पहले भी शुरुआती सीजन में दिल्ली के लिए खेल चुके हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं.

6. सनराइजर्स हैदराबाद – हैदराबाद के लिए कप्तान चुनने में कोई खासी मुश्किल नहीं आएगी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर की कप्तानी में टीम ने आईपीएल का खिताब जीता हुआ है. इस सीज़न में भी टीम की कमान उनके ही हाथ में जा सकती है.

7. राजस्थान रॉयल्स – दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के पास टी-20 के काफी स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम ने इस बार अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है. उम्मीद की जा सकती है स्टीव स्मिथ ही राजस्थान की कमान संभालेंगे. स्मिथ इससे पहले पुणे की टीम की कमान संभाल चुके हैं.

8. मुंबई इंडियंस – मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में ही रहेगी. रोहित की अगुवाई में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 3 बार खिताब जीता है. 2017 में भी मुंबई इंडियंस ने ही खिताब जीता था.

टीम और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट…

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़), सुरेश रैना (11 करोड़), रवींद्र जडेजा (7 करोड़)केदार जाधव (7.80 करोड़ ), ड्वेन ब्रावो (6.40 करोड़ ), कर्ण शर्मा (5 करोड़ ), शेन वाटसन (4 करोड़ ); अंबाती रायडू (2.20 करोड़ ); हरभजन सिंह (2 करोड़ ), फाफ डु प्लेसिस (1.60 करोड़), इमरान ताहिर (1 करोड़) शार्दुल ठाकुर (2.6 करोड़), मुरली विजय (2 करोड़), मार्क वुड (1.5 करोड़), सैम बिलिंग्स (1 करोड़), दीपक चाहर (80 लाख), मिचेल सैंटनर (50 लाख), लुंगी एनगीडी (50 लाख), केएम आसिफ (40 लाख), एन जगदीशन (20 लाख), कनिष्क सेठ (20 लाख), ध्रुव शोरी (20 लाख), मोनू सिंह (20 लाख), क्षितिज शर्मा (20 लाख), चैतन्य बिश्नोई (20 लाख)

कोलकाता नाइटराइडर्स

 

सुनील नरेन (8.5 करोड़), आंद्रे रसेल (7 करोड़)क्रिस लिन (9.60 करोड़), मिशेल स्टार्क (9.40 करोड़), दिनेश कार्तिक (7.40 करोड़), रॉबिन उथप्पा (6.40 करोड़), कुलदीप यादव (5.80 करोड़), पीयूष चावला (4.20 करोड़), नीतीश राणा (3.40 करोड़), कमलेश नागरकोट्टी (3.20 करोड़), शुभमान गिल (1.80 करोड़), इशांक जग्गी (20 लाख) शिवम मावी (3 करोड़), मिचेल जॉनसन (2 करोड़), विनय कुमार (1 करोड़), रिंकू सिंह (80 लाख), कैमरन डेलपोर्ट (30 लाख), जेवन सियरलेस (30 लाख), अपूर्व वानखेड़े (20 लाख)

किंग्स इलेवन पंजाब

अक्षर पटेल (6.75 करोड़),  रविचंद्रन अश्विन (7.6 करोड़),  युवराज सिंह (2 करोड़), करुण नायर (5.6 करोड़), लोकेश राहुल (11 करोड़),  डेविड मिलर (3 करोड़), एरॉन फिंच (6.2 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़), मयंक अग्रवाल (1 करोड़), अंकित सिंह राजपूत (3 करोड़), एंड्रू टाई (7.2 करोड़), मुजीब ज़दरण (4 करोड़), मोहित शर्मा (2.4 करोड़, राईट टू मैच), बरिंदर सरान (2.2 करोड़), क्रिस गेल (2 करोड़), बेन ड्वौर्शुइस (1.4 करोड़), अक्षदीप नाथ (1 करोड़), मनोज तिवारी (1 करोड़), मंज़ूर दार, प्रदीप साहू, मयंक डागर (20-20 लाख)

दिल्ली डेयरडेविल्स

श्रेयस अय्यर (7 करोड़), ऋषभ पंत (8 करोड़), क्रिस मॉरिस (7.1 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़), गौतम गंभीर (2.8 करोड़), जेसन रॉय (1.5 करोड़), कॉलिन मुनरो (1.9 करोड़), मोहम्मद शमी (3 करोड़), कैगिसो रबाडा (4.2 करोड़), अमित मिश्रा (4 करोड़), पृथ्वी शॉ (1.2 करोड़), राहुल तेवतिया (3 करोड़), विजय शंकर (3.2 करोड़), हर्षल पटेल (20 लाख), अवेश खान (70 लाख), शाहबाज़ नदीम (3.2 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (2.2 करोड़), डेनियल क्रिस्चन (1.5 करोड़), नमन ओझा (1.4 करोड़), गुरकीरत मान (75 लाख), अभिषेक शर्मा (55 लाख), जयंत यादव (50 लाख), मनजोत कालरा (20 लाख), संदीप लामिचाने (20 करोड़), सायन घोष (20 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली (17 करोड़), एबी डिविलयर्स (11 करोड़), सरफराज खान (1.75 करोड़), ब्रेंडन मैक्कुलम (3.6 करोड़), क्रिस वोक्स (7.4 करोड़), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (2.2 करोड़), मोईन अली (1.7 करोड़), क्विंटन डी कॉक (2.8 करोड़), उमेश यादव (4.2 करोड़), युजवेंद्र चहल (6 करोड़), मनन वोहरा (1.1 करोड़), कुलवंत खेजरोलिया (85 लाख), अनिकेत चौधरी (30 लाख), नवदीप सैनी (3 करोड़), वॉशिंगटन सुंदर (3.2 करोड़), मोहम्मद सिराज (2.6 करोड़), नाथन कुल्टर नाइल (2.2 करोड़), मुरुगन अश्विन (2.2 करोड़), पार्थिव पटेल (1.7 करोड़), मंदीप सिंह (1.4 करोड़), पवन नेगी (1 करोड़, राईट टू मैच), टिम साउदी (1 करोड़), पवन देशपांडे और अनिरुद्ध जोशी (20 लाख)

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर  (12 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़), ऋद्धिमान साहा (5 करोड़), यूसुफ पठान (1.9 करोड़), कार्लोस ब्रैथवेट (2 करोड़), शिखर धवन (5.2 करोड़), शाकिब अल हसन (2 करोड़), केन विलियम्सन (3 करोड़), मनीष पांडे (11 करोड़),  रिकी भुई (20 लाख), दीपक हुड्डा (3.6 करोड़),  राशिद खान (9 करोड़), सिद्धार्थ कॉल (3.8 करोड़), बेसिल थंपी (95 लाख), टी नटराजन (40 लाख), और खलील अहमद (3 करोड़), संदीप शर्मा (3 करोड़), श्रीवत्स गोस्वामी (1 करोड़), मोहम्मद नबी (1 करोड़), क्रिस जॉर्डन (1 करोड़), बिली स्टैनलेक (50 लाख), सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन और तन्मय अग्रवाल (सभी 20 लाख)

राजस्थान रॉयल्स

स्टीव स्मिथ  (12 करोड़) बेन स्टोक्स (12.5 करोड़) अजिंक्य रहाणे (4 करोड़) स्टुअर्ट बिन्नी (50 लाख)  संजू सैमसन (8 करोड़) जोस बटलर (4.4 करोड़)  राहुल त्रिपाठी (3.4 करोड़) डार्सी शॉर्ट (4 करोड़)  जोफ्रा आर्चर (7.2 करोड़) जयदेव उनादकट (11.5 करोड़), कृष्णप्पा गौतम (6.2 करोड़), धवल कुलकर्णी (75 लाख, राईट टू मैच), जहीर खान (60 लाख), बेन लॉफलिन (50 लाख), दुश्मान्था चमीरा (50 लाख), अनुरीत सिंह (30 लाख), आर्यमान बिरला (30 लाख), एस मिधुन, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, जतिन सक्सेना, अंकित शर्मा, मनिपाल लोमरोर (सभी 20 लाख)

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (15 करोड़), हार्दिक पंड्या (11 करोड़), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़)क्रुणाल पंड्या (8.80 करोड़), ईशान किशन (6.2 करोड़), कीरोन पोलार्ड (5.40 करोड़), पैट कमिंस (5.40), सूर्यकुमार यादव (3.20 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (2.20 करोड़) एविन लेविस (3.8 करोड़), बेन कटिंग (2.2 करोड़), राहुल चाहर (1.9 करोड़), प्रदीप सांगवान (1.5 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (1.5 करोड़), जेपी डुमिनी (1 करोड़), सौरभ तिवारी (80 लाख), तजिंदर सिंह (55 लाख), अकिला धनंजय (50 लाख), निधीश दिनेशन, आदित्य तरे, सिद्धेश लाड, मयंक मार्कंडेय, शरद लुम्बा, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान (सभी 20 लाख)

Related Articles

Back to top button