
टीम इंडिया ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासित जीत दर्ज की। राजकोट में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी व 272 रन से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन पर घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई।

पहली पारी के आधार पर भारत ने वेस्टइंडीज पर 468 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया। जिसके बाद दूसरी पारी में कुलदीप यादव के पंजे से वेस्टइंडीज ने महज 196 रन पर सरेंडर कर दिया। आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक जीत के 5 हीरो कौन रहेः
टीम इंडिया के कप्तान विराट कहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जडकर एक और कमाल कर दिया। टीम इंडिया के कप्तान ने खेल के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पारी 72* रन से आगे बढ़ाई और अपने करियर का 24वां टेस्ट शतक जमाया। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और स्थापित भी किए। कोहली ने 123 पारियों में 24वां टेस्ट शतक जमाया। वह सबसे कम पारियों में 24 टेस्ट शतक जमाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है, जिन्होंने केवल 66 पारियों में 24 टेस्ट शतक जमाए थे। उन्होंने 230 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 139 रन की शानदार पारी खेली।

टीम इंडिया के वंडर ब्वॉय पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। 18 वर्ष 329 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन की धामकेदार खेली।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। वह 132 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाज 100 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में दोनों पारी मिलाकर 4 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। वहीं, फील्डिंग में जडेजा ने अजीबोगरीब तरीके से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हेटमेयर (10) को रनआउट किया। जडेजा ने 38 टेस्ट मैचों में 33.21 की औसत से 1395 रन अपने नाम किए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्श किया। उन्होंने पहली पारी में 37 रन देकर 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को सस्ते में निपटाया। वहीं, दूसरी पारी में अश्विन ने 71 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।