जंगल का राजा शेर आखिर शेर ही होता है…उसे कितना भी पालतू बना लो लेकिन वह मौका देखते ही अपने रंग में आ ही जाता है. दक्षिण अफ्रीका में एक पिंजरे में कैद दो शेरों के एक शख्स काफी देर से दुलार रहा था और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी स्कॉट बाल्दविन थे. अफ्रीका के व्लेल्टरविन गेम लॉज में वह अपनी टीम के साथ घूमने गए थे.
https://twitter.com/AndyGoode10/status/913879469798166528
इन लोगों को वहां पर पिंजरे में कैद में दो बब्बर शेर दिख गए थे फिर क्या था सभी उनके साथ मस्ती करने लगे. बाल्दविन भी एक शेर के माथे पर हाथ फेर रहे थे. तभी उस शेर ने अचानक से उनका हाथ जबड़े के नीचे दबा लिया. गनीमत यह रही कि उनके हाथ को शेर पूरी तरह से जकड़ पाता वह हाथ छुड़ाने में कामयाब हो गए.
अगर ऐसा नहीं होता तो वह निश्चित तौर पर पर हाथ गंवा बैठते. वह दर्द से कराह उठे और हालांकि तब तक शेर ने दो दांत उनके हाथ में गड़ा दिया और उससे खून निकलने लगा था. इस घटना की वजह से वहां एक मैच भी नहीं खेल पाए.