ई-कॉमर्स पर भारी ज्वेलरी शो रूम
नई दिल्लीः अब तक जो कंपनियां ज्वैलरी की सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग स्पेस में थीं वो अब धीरे-धीरे ऑफलाइन मार्कीट में भी कदम रखने की तैयारी में हैं। यानी वो बाकी ज्वैलर्स की तरह ज्वैलरी के बड़े-बड़े शो रूम खोलने लगी हैं क्योंकि महंगी ज्वैलरी खरीदने लोग अब भी शोरूम से शॉपिंग करना चाहते हैं। ज्वैलरी की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां भले ही भारी डिस्काऊंट और अच्छी डील्स दे रही हों लेकिन इन्हें ऑफलाइन कारोबार भी लुभाने लगी हैं। ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग कंपनी कैरटलेन एक साल में 10 ऑफलाइन स्टोर खोल चुकी है। अगले एक साल में 20 और स्टोर खोलेगी। ब्लूस्टोन भी ऑफलाइन सेगमेंट में उतरने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि दूसरी ऑनलाइन कंपनियां इस दौर में शामिल हो सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में भारी डिस्काऊंट और ज्वैलरी की पूरी रेंज के बावजूद महंगी ज्वैलरी के लिए लोग शो रूम में ही जाना पसंद करते हैं। यही वजह है ऑनलाइन स्टोर पर वैसे तो ज्वैलरी 2,000-2,500 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की होती है लेकिन करीब 60 फीसदी बिक्री 25,000-35,000 रुपए की रेंज वाली ज्वैलरी की होती है।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ ऑनलाइन कंपनियां ही ऑफलाइन ज्वैलरी शोरूम खोल रही हैं। इसका उल्टा भी हो रहा है। बड़े-बड़े ज्वैलरी शोरूम भी ऑनलाइन कारोबार बढ़ा रहे हैं। आखिर कोई भी इस तेजी से उभरते बाजार से दूर नहीं रहना चाहता। अपनी बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट झेलने के बाद कल्याण ज्वैलर्स अब ऑनलाइन शॉपिंग में उतरने का फैसला ले चुकी है। पीसी ज्वैलर्स ने पिछले साल अपना ऑनलाइन पोर्टल लांच किया था और हर महीने ऑनलाइन कारोबार 40-50 फीसदी बढ़ रहा है लेकिन ये बढ़ौतरी आम बजट वाली ज्वैलरी में ही रहने के आसार हैं।