उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: भूकंप से घरों में आई दरारें, खौफजदा लोगों ने घर के बाहर बिताई रात

सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए| रात 10 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप के झटके करीब 15 सेकेंड तक महसूस किए गए| उत्तराखंड में भूकंप सबसे तेज महसूस किया गया| भूकंप के झटकों के चलते रुद्रप्रयाग के उखीमठ में घरों की दिवारों में दरार आ गई| दरार देख लोग इस कदर डर गए थे कि घर में भी नहीं जा रहे थे| 

लोगों ने बाहर बिताई रात 

बिताया जा रहा है कि भूकंप के चलते कई घरों में दरारें पड़ी हैं| गुप्तकाशी क्षेत्र में भूकंप के बाद भारी अफरा-तफरी नजर आई| डरे सहमे लोग ठंड के माहौल में घरों से बाहर ही रात बिताते नजर आए|

दोबारा आया भूकंप 

देर रात 1.52 मिनट पर उत्तराखंड में भूकंप के झटके एक बार फिर महसूस किये गए. दूसरी बार के झटकों ने जग रहे लोगों को और खौफजदा किया|

हरीश रावत भी एक्टिव

रात में भूकंप के बाद उत्तराखंड सीएम हरीश रावत देर रात सचिवालय पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली| मीडिया से बातचीत में भूकंप पर हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से बात की है| एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है| इस तरह की आपदा से निपटने के लिए हम तैयार हैं| पिछले कुछ दिनों से ऐसे हल्के झटके आ रहे हैं| लोगों को अलर्ट किया गया है|

पीएम मोदी ने लिया जायजा

पीएम मोदी ने भूकंप को लेकर हालात का जायजा लिया, उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों को लेकर बातचीत की. इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी भूकंप पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

1 घायल
कालीमठ घाटी की 1 महिला घायल हो गई है. घायल का नाम सीता देवी पत्नी अमर सिंह है. महिला के 7 साल के बेटे को भी हल्की चोटें लगी हैं. कमरे के अंदर दोनों सो रहे थे.

यहां था केंद्र
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पीपलकोटी में 33 किलोमीटर जमीन के नीचे था. भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल मापी गई. उत्तराखंड के भी कई इलाकों में तेज झटके लोगों ने महसूस किए.

Related Articles

Back to top button