ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ खुलकर सामने आया फिका
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघों के महासंघ फिका ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ विवाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ और उसके सदस्यों का समर्थन किया।
फिका ने बयान में कहा कि फिका राजस्व बंटवारे के प्रतिशत मॉडल को खत्म करने की सीए की इच्छा से चिंतित है जिसने बेहद सफल तरीके से 20 साल तक ऑस्ट्रेलिया में खिलाडिय़ों और प्रशासकों की साझेदारी को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि यह मॉडल ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बेहद सफल रहा बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट और अन्य खेलों में संघ द्वारा अपनाए गए सर्वश्रेष्ठ मॉडल में से एक रहा।
फिका ने कहा कि सीए ने साथ ही संकेत दिए हैं कि वह अनुबंध से बाहर हुए क्रिकेटरों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करन से इनकार करके या भविष्य में खेलने से प्रतिबंधित करके अन्य क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से रोकने का प्रयास कर रहा है और वे इसका विरोध करते हैं।