टॉप न्यूज़
ओडिशा में भूकंप के हल्के झटके
भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकानाल जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 से 2.8 के बीच मापी गई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक शरत चंद्र साहू ने बताया कि सुबह 8.18 बजे दो से तीन सेकेंड तक पहला झटका महसूस किया गया। उसके बाद 11.21 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि चूंकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, इसलिए इसका असर सिर्फ ढेंकानाल और आस-पास के इलाकों में रहा। अब तक भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल की हानि की खबर नहीं है, हालांकि स्थानीय निवासी इससे जरूर भयभीत हो गए और घरों से निकलकर खुली जगहों में जमा हो गए।